व्यक्ति दुखी कैसे और क्यों रहता है ?
इसके गुरूजी ने ६ कारण बताए !
तीसरा कारण !
अगले ५ ब्लॉग पर देखे
जो ५ दिन तक रोज पोस्ट किया जायेगा
तीसरा कारण
(३)क्रोध
हर समय क्रोध करते रहना भी व्यक्ति को दुःखी रखता है ! क्रोध क्या है ? दूसरों की गलतियों पर अपने को सजा देना क्रोध है !यानी जब कोई गलती करता है और आप उस पर क्रोध कर रहे है और दुःखी हो रहे है तो इसका मतलब आप अपने को सजा दे रहे हैं !अगर क्रोध आता है तो पानी पी लीजिय ,वह जगह छोड़ दीजिय ,लम्बे-लम्बे सांस कीजिय .क्रोध पर नियंत्रण रखी सुखी रहेंगे !
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
No comments:
Post a Comment