गुरु ज्ञान-वाटिका के सुन्दर सुमन
"बड़ी चीज़ हाथ में आ जाए तो छोटी को फेंकना नहीं । तलवार हाथ में आ जाए तो सुई को नहीं फेंकना । बड़े लोग तुम्हें मिल जायें तो छोटे को भूलना नहीं । पता नहीं बड़ा कब आये और कब दूर हो जाए, लेकिन जो छोटा है, वह एक बार किसी का हो जाए तो फिर दूर नहीं जाता है। साधारण लोग भी बड़े महत्वपूर्ण होते है। जिनको आप बहुत बड़ा कहते है, उनके अन्दर बड़प्पन का अहंकार भरा रहता है और पैसे के कारण वे बड़े आदमी कहलाते है। पैसा छाया के समान है। छाया घटती – बढ़ती रहती है। इसलिए छाया की तरफ ध्यान न देकर उसकी तरफ ध्यान दो, जिसके कारण यह छाया बढ़ती और घटती है।"
परमपूज्य सुधांशुजी महाराज
Do not discard small things like a needle when you possess something big like a sword. Similarly when you are friends with famous people, do not forget the common or ordinary people. You never know when the famous people come in your life and leave, but the common person stay faithful and truthful. Ordinary people can also be important. Prominent people can have a big ego because of their fame and riches. Riches are like a shadow. A shadow keeps increasing and decreasing. Do not concentrate on the shadow, instead pay attention to the Supreme being who is behind the fluctuation.
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma
VJMNA
Chicago, IL